संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा में कहा कि भाजपा विधायक वेल में हैं. यह उनका रूटीन वर्क हो गया है. जब भी केंद्र सरकार के खिलाफ सरकार की ओर से कुछ कहा जाता है, तो वे सीधे वेल में आ जाते हैं. इंदिरा आवास पर कटौती हो रही है. इसकी बकाया राशि का भी भुगतान नहीं हो रहा है. ऐसे सवालों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी को एक साथ सोचना चाहिए कि बिहार के गरीबों को कैसे हिस्सा मिले? इसके लिए राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के सुझाव के बाद सरकार सर्वदलीय कमेटी बनाने को तैयार है. सदन इसकी तारीख तय कर दें तो कमेटी बन जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की गरीब लोगों को उनका हक दिलाने के लिए प्रधानमंत्री के साथ-साथ सर्वदलीय समिति केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से भी मिलेगी और वस्तुस्थिति की पूरी जानकारी देगी. इससे गरीब जनता को लाभ होगा. वर्तमान में इंदिरा आवास देने की जो प्रक्रिया चल रही है उसके अनुसार बिहार में सभी को इंदिरा आवास मिलते-मिलते 25 साल और लग जायेंगे.
भाजपा का वेल में आना रूटीन वर्क : श्रवण कुमार
संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा में कहा कि भाजपा विधायक वेल में हैं. यह उनका रूटीन वर्क हो गया है. जब भी केंद्र सरकार के खिलाफ सरकार की ओर से कुछ कहा जाता है, तो वे सीधे वेल में आ जाते हैं. इंदिरा आवास पर कटौती हो रही है. इसकी बकाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement