118 किसानों से हुई धान की खरीद : मंत्री
संवाददाता, पटनाखाद्य व आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने कहा कि कैमूर जिले के दुर्गावती में 118 किसानों से 4118 लाख मीटरिक टन धान खरीद की गयी है. किसानों से खरीदे गये धान का भुगतान किया जा रहा है. भाजपा के प्रो नवल किशोर यादव के तारांकित सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पैक्स […]
संवाददाता, पटनाखाद्य व आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने कहा कि कैमूर जिले के दुर्गावती में 118 किसानों से 4118 लाख मीटरिक टन धान खरीद की गयी है. किसानों से खरीदे गये धान का भुगतान किया जा रहा है. भाजपा के प्रो नवल किशोर यादव के तारांकित सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पैक्स द्वारा सूची भेजने के बाद उसे राशि का भुगतान होगा. भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी ने जानना चाहा कि राज्य खाद्य निगम ने पहली अप्रैल, 2015 से धान के क्रय के भुगतान पर रोक लगाया है. ऐसे में किसानों को भुगतान किस तरह होगा. उन्होंने सवाल किया कि किस कारण से धान की खरीद नहीं हुई. लक्ष्य का 43 फीसदी धान खरीद हुई तो इसका मतलब निर्धारित लक्ष्य अधिक था. मंत्री ने जवाब में कहा कि भारत सरकार के पास 1958 करोड़ बकाया है. इस पर मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार से बिना राशि मिले कोई काम नहीं कर सकते हैं. दूसरे मद से से राशि की व्यवस्था कर किसानों को राशि भुगतान किया जा सकता है. सवाल-जवाब के दौरान सत्ता पक्ष के संजय सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष हसुआ के बियाह में खुरपी का गीत गा रहे हैं. इस वक्तव्य पर भाजपा के प्रो नवल किशोर यादव ने कहा कि नयी परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए.