14 से शुरू हो जायेगा भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि पार्टी 14 अप्रैल को पटना में आयोजित कार्यकर्ता समागम में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल फूंकेगी. इसके माध्यम से जय-जय बिहार भाजपा सरकार के नारे के साथ बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं में जोश पैदा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डॉ […]
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि पार्टी 14 अप्रैल को पटना में आयोजित कार्यकर्ता समागम में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल फूंकेगी. इसके माध्यम से जय-जय बिहार भाजपा सरकार के नारे के साथ बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं में जोश पैदा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के 125वें जन्म दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित समागम में बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे. समागम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे. इसमें बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ सीधी बातचीत के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार के प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव राज्य के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी राज्य के विभिन्न स्थानों पर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं से रू ब रू होंगे. यादव पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी के साथ बुधवार को गया में है. इस बैठक में सदस्यता अभियान की भी समीक्षा होगी. 14 अप्रैल के कार्यकर्ता समागम के बाद 21 अप्रैल को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में क्षेत्रीय प्रभारियों एवं जिलाध्यक्षों के साथ बैठक होगी. 24 से 26 अप्रैल तक जिलों में, 28 से 30 अप्रैल तक मंडलों में और एक से चार मई तक पंचायत स्तर पर बैठक होगी.