बिहटा की खबर सं / पेज 7
शहीद विजय राय की पत्नी ने दिया धरना / फोटो सरकार पर वादाखिलाफी का आरोपबिहटा . भारत माता की अस्मिता की रक्षा के लिए अपनी जान की आहुति देनेवाले नायक अमर शहीद विजय कुमार राय की पत्नी पुष्पा देवी ने अपने सैकड़ों लोगों के साथ सरकार के द्वारा की गयी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने की […]
शहीद विजय राय की पत्नी ने दिया धरना / फोटो सरकार पर वादाखिलाफी का आरोपबिहटा . भारत माता की अस्मिता की रक्षा के लिए अपनी जान की आहुति देनेवाले नायक अमर शहीद विजय कुमार राय की पत्नी पुष्पा देवी ने अपने सैकड़ों लोगों के साथ सरकार के द्वारा की गयी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने की मांग को लेकर बुधवार को बिहटा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना पर बैठे जिला पार्षद अमर नाथ प्रसाद का कहना था कि शहीद विजय कुमार राय की शहादत पर किये गये वादों को सालों बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया. भारत माता की अस्मिता की रक्षा के लिए अपनी जान का आहुति देनेवाले नायक की जन्मभूमि को नमन करने के लिए कई राजनेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ-साथ कई अधिकारी आये व शहीद के सम्मान में जल्द से जल्द सड़क, पानी, बिजली, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, विद्यालय, शहीद द्वार बनवाने व शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी, पर पूरा यह नहीं हुआ . इसकी टीस उनके परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव को है. वहीं सरकार और नेताओं द्वारा की गयी घोषणा को अविलंब पूरी करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. धरना में शहीद के छोटा भाई बृज नंदन, भाभी मंजू देवी, जिला पार्षद अमरनाथ प्रसाद, अशोक हिंदुस्तानी, बैजनाथ सिंह देशमुख, रमाधार सिंह, गुड्डू यादव, श्याम बाबू सिंह, बृज मोहन सिंह, अधिवक्ता रहीश कुमार आदि शामिल थे.