स्मार्ट फोन से नाला उड़ाही का जायजा लेंगे आयुक्त
संवाददाता,पटना :मॉनसून से पहले निगम क्षेत्र में सौ फीसदी नाले की उड़ाही को लेकर नगर आयुक्त प्रयासरत हैं. वह जीआइएस मैप और स्मार्ट फोन के जरिये नाला उड़ाही का जायजा लेंगे. इसके लिए सफाई पर्यवेक्षकों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जायेगा,जिसमें कई एप्स डाउनलोड रहेंगे. इस एप्स के जरिये नगर आयुक्त जब चाहेंगे किसी भी […]
संवाददाता,पटना :मॉनसून से पहले निगम क्षेत्र में सौ फीसदी नाले की उड़ाही को लेकर नगर आयुक्त प्रयासरत हैं. वह जीआइएस मैप और स्मार्ट फोन के जरिये नाला उड़ाही का जायजा लेंगे. इसके लिए सफाई पर्यवेक्षकों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जायेगा,जिसमें कई एप्स डाउनलोड रहेंगे. इस एप्स के जरिये नगर आयुक्त जब चाहेंगे किसी भी सफाई पर्यवेक्षक के लोकेशन का पता करेंगे. साथ ही लोकेशन के आधार पर नाला उड़ाही की स्थिति से अपडेट होंगे. अगर किसी स्तर पर नाला उड़ाही में कोताही दिखेगा, तो संबंधित पदाधिकारी या कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई होगी. नगर आयुक्त जय सिंह ने स्मार्ट फोन की खरीदारी के लिए मुख्य अभियंता को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है.