पटना विवि. आंदोलन जारी रहा,तो नामांकन पर पडे़गा असर

संवाददाता, पटना पटना विवि के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन इसी तरह जारी रहा,तो नामांकन प्रक्रिया में भी परेशानी आ सकती है और इसका नकारात्मक असर विवि पर पड़ेगा. अगर जल्द विवि और कर्मचारियों के बीच सुलह नहीं होता है, तो आगामी सत्र में भी देर हो सकता है. अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 10:04 PM

संवाददाता, पटना पटना विवि के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन इसी तरह जारी रहा,तो नामांकन प्रक्रिया में भी परेशानी आ सकती है और इसका नकारात्मक असर विवि पर पड़ेगा. अगर जल्द विवि और कर्मचारियों के बीच सुलह नहीं होता है, तो आगामी सत्र में भी देर हो सकता है. अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही विभिन्न कोर्स के फॉर्म मिलने की घोषणा की जाती है. पिछले वर्ष 30 अप्रैल से फॉर्म विवि में मिलने लगे थे और नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में अब लगभग 20 दिन बचे हैं और अगर इस बीच आंदोलन समाप्त नहीं होता है, तो नामांकन प्रक्रिया में देरी हो सकती है. फॉर्म मिलने के बाद मई के अंत तक इंट्रेंस टेस्ट भी शुरू हो जायेगा,जो बिना कर्मचारियों के संभव नहीं है. इसी प्रकार जून में नामांकन भी कर्मचारियों को ही लेना है. काउंटर पर फॉर्म भी कर्मचारियों को ही देना और जमा लेना है. इसी प्रकार परीक्षा और उसके रिजल्ट पर भी प्रभाव पड़ना लाजिमी हैं. वर्तमान में फर्स्ट इयर व पीजी की कुछ परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पहले ही स्थगित हो चुकी हैं. इसी प्रकार अभी हाल में जो थर्ड इयर और सेकेंड इयर की परीक्षा हुई है उसका रिजल्ट भी पेंडिंग हो सकता है. इसका प्रभाव एक जुलाई से शुरू होनेवाले सत्र पर भी पड़ सकता है. यही नहीं रिजल्ट में देर होने पर जो छात्र शहर से बाहर दूसरे विवि में अपना नामांकन लेना चाहते हैं. उन्हें शायद इसमें सफलता हासिल नहीं हो. ऐसे में छात्रों के लिए भी परेशानी काफी बढ़ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version