316 सीआइ बनेंगे प्रभारी सीओ

संवाददाता, पटनाराज्य के 316 सीआइ को अंचलों में प्रभारी अंचलाधिकारी के पद पर तैनात किया जायेगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी सीआइ पर किसी प्रकार का आरोप नहीं है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग के स्तर पर इन सभी 316 सर्किल इंस्पेक्टरों को अपने ही वेतनमान में प्रभारी के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 11:04 PM

संवाददाता, पटनाराज्य के 316 सीआइ को अंचलों में प्रभारी अंचलाधिकारी के पद पर तैनात किया जायेगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी सीआइ पर किसी प्रकार का आरोप नहीं है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग के स्तर पर इन सभी 316 सर्किल इंस्पेक्टरों को अपने ही वेतनमान में प्रभारी के रूप में अंचलाधिकारी के पद पर कार्य करेंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने बताया कि सीओ के कैडर के 51 अंचलाधिकारियों पर किसी-न-किसी प्रकार के आरोप की जांच चल रही है. कई सीओ निलंबित हैं. उन्होंने कहा कि 316 सीआइ को प्रभारी अंचलाधिकारी के पद पर तैनात करने के बाद सभी अंचलों में सीओ के रिक्त पद पर भर जायेगा. विदित हो कि राज्य सरकार भूमि सुधार के कार्यक्रम के तहत ऑपरेशन दखल दिहानी, ऑपरेशन बसेरा, दाखिल खारिज, भूदान की जमीन का वितरण और सिलिंग से अतिरिक्त जमीन को चिह्नित कर भूमिहीनों में वितरण की योजना चला रही है. अंचलों में बड़े पैमाने पर अंचलाधिकारी के पद रिक्त होने के कारण भूमि सुधार के कार्यक्रम में तेजी नहीं आ रहा था. विभागीय सूत्र ने बताया कि एक से दो दिनों के अंदर सभी 316 प्रभारी अंचलाधिकारियों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version