profilePicture

11 को जिला मुख्यालयों में होगा प्रदर्शन

— नियोजित शिक्षकों की मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन — 22 के बाद विद्यालय बंद रखने का आह्वान संवाददाता,पटना वेतनमान,सेवा शर्त व स्थानांतरण मांगों को लेकर शिक्षकों का आंदोलन जारी है. प्रखंड मुख्यालयों में प्रदर्शन से लेकर सभी जिले के विधायकों व विधान पार्षदों का घेराव किया जा रहा है. ऐसे में यदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 11:04 PM

— नियोजित शिक्षकों की मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन — 22 के बाद विद्यालय बंद रखने का आह्वान संवाददाता,पटना वेतनमान,सेवा शर्त व स्थानांतरण मांगों को लेकर शिक्षकों का आंदोलन जारी है. प्रखंड मुख्यालयों में प्रदर्शन से लेकर सभी जिले के विधायकों व विधान पार्षदों का घेराव किया जा रहा है. ऐसे में यदि सरकार नियोजित शिक्षकों की मांंगों को पूरा नहीं करती है, तो संघ 11 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगा. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हर जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन होगा. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई , तो 16 अप्रैल को गांधी मैदान में हजारों की संख्या में शिक्षक भूख हड़ताल करेंगे. 11 से आंदोलन होगा शुरू : संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही ने बताया कि नियोजित शिक्षक एक मात्र मांगों की लड़ाई लड़ रहे हैं. बावजूद सरकार शिक्षकों की नहीं सून रही है. इससे नियोजित शिक्षकों में आक्रोश है. ऐसे में यदि सरकार शिक्षकों के हित में निर्णय नहीं लेती है, तो संघ 11 अप्रैल को जिला मुख्यालयों पर जिला पदाधिकारी कार्यालय के निकट विशाल प्रदर्शन व 16 को गांधी मैदान में भूख हड़ताल करेंगे. इसके बाद भी यदि सरकार 22 अप्रैल तक कोई निर्णय नहीं लेती है, तो घेरा डालो डेरा डालो अभियान के तहत विद्यालय बंद करने का आह्वान होगा.

Next Article

Exit mobile version