दो महिलाओं के गले से चेन उड़ाया, सड़क पर गिरे दंपती
संवाददाता,पटना शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर उचक्कांे ने महिलाओं के गले से चेन खींचा. खगौल की रेखा देवी फ्रेजर रोड में निजी कंपनी में नौकरी करती हैं. वह अपने पति के साथ घर जा रही थीं. इस दौरान तारा मंडल के पास बाइक सवार दो उचक्कों ने रेखा देवी के गले से चेन खींच […]
संवाददाता,पटना शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर उचक्कांे ने महिलाओं के गले से चेन खींचा. खगौल की रेखा देवी फ्रेजर रोड में निजी कंपनी में नौकरी करती हैं. वह अपने पति के साथ घर जा रही थीं. इस दौरान तारा मंडल के पास बाइक सवार दो उचक्कों ने रेखा देवी के गले से चेन खींच ली. उचक्कों ने इतना तेज झपट्टा मारा कि दोनों बाइक से सड़क पर गिर गये. दोनों को चोट आयी है. वहीं उचक्के चेन खींच कर फरार हो गये. घटना से दोनों दहशत में हैं, लेकिन चेन आर्टिफिशियल था. इसलिए दोनों ने कोतवाली में शिकायत नहीं की. पुलिस ने घटना से इनकार किया है. बुधवार की शाम आर ब्लॉक रेलवे पटरी के पास एक महिला के गले से दूसरे उचक्के ने चेन उड़ा दिया. इस पर महिला थाने पहुंची, लेकिन आवेदन नहीं लिया गया. पुलिस ने गर्दनीबाग का मामला बता कर उन्हें लौटा दिया. नशे में युवक-युवतियों ने सड़क पर मचाया उत्पात पटना . एसपी वर्मा रोड में बियर की दुकान के पास करीब आधा दर्जन युवक-युवतियों ने बुधवार की शाम जम कर उत्पात मचाया. आपस में लड़ाई कर रहे युवक-युवतियों को देख कर वहां भीड़ लग गयी. स्थानीय लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और फिर पुलिस के आने की बात कही. इस पर सभी वहां से भाग खड़े हुए.