14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 राइस मिलरों व 11 क्रय केंद्र प्रभारियों पर प्राथमिकी

हाजीपुर. वैशाली जिले के विभिन्न धान क्रय केंद्रों के प्रभारी एवं मिलरों ने मिल कर 20 करोड़ का धान गबन कर लिया. मामला प्रकाश में आते ही बिहार राज्य खाद्य निगम में हड़कंप मच गया. जिला प्रबंधक ने आरोपित 11 क्रय केंद्र प्रभारियों व 14 राइस मिलरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. राज्य खाद्य […]

हाजीपुर. वैशाली जिले के विभिन्न धान क्रय केंद्रों के प्रभारी एवं मिलरों ने मिल कर 20 करोड़ का धान गबन कर लिया. मामला प्रकाश में आते ही बिहार राज्य खाद्य निगम में हड़कंप मच गया. जिला प्रबंधक ने आरोपित 11 क्रय केंद्र प्रभारियों व 14 राइस मिलरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के जिला प्रबंधक सोमेश्वर पांडेय ने बताया कि विगत वित्तीय वर्ष 2011-12 एवं 2012-13 में चावल की कालाबाजारी की गयी थी. इस मामले का खुलासा विभाग द्वारा जांच करने के बाद हुआ है.

सभी प्रखंडों में स्थापित क्रय केंद्रों पर हुआ घोटाला: बताया गया है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित चावल मिल एवं क्रय केंद्रों के प्रभारियों ने 19 करोड़ 90 लाख रुपये के चावल का गबन किया था. बताया गया है कि 14 मिल मालिकों ने 18 करोड़ 63 लाख रुपये और 11 धान क्रय केंद्र प्रभारियों ने 75 लाख 52 हजार रुपये का चावल गबन कर लिया. सभी प्रखंडों में स्थापित क्रय केंद्र पर घोटाला किया गया है. क्रय केंद्र प्रभारी त्रिलोकी ठाकुर, कपिल देव पासवान, अवधेश कुमार, राम पुकार पासवान, परमानंद सुमन, नागेंद्र कुमार, शिव शंकर प्रसाद, प्रफुल्ल कुमार, स्वेताभ कुमार वर्मा, केदार नाथ राम एवं अखिलेश कुमार पर पिछले दोनों वित्तीय वर्षो में कुल 75 लाख 52 हजार रुपये के चावल को हजम करने का आरोप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें