नौबतपुर में महिला से 47 हजार रुपये छीने

नौबतपुर: थाना क्षेत्र के लख निसरपुरा में महिला का पैसा छिन कर भाग रहे दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान गया जिले के कोची गुरुद्वारा निवासी रामजीवन सिंह के पुत्र कंचन कुमार और दूसरे की पहचान पटना जिले के खगौल थाना के जमालुद्दीनचक निवासी राजदेव प्रसाद के पुत्र चंदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 6:11 AM
नौबतपुर: थाना क्षेत्र के लख निसरपुरा में महिला का पैसा छिन कर भाग रहे दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान गया जिले के कोची गुरुद्वारा निवासी रामजीवन सिंह के पुत्र कंचन कुमार और दूसरे की पहचान पटना जिले के खगौल थाना के जमालुद्दीनचक निवासी राजदेव प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी है.

छोटी टेंगरैला निवासी रामसागर पंडित की पत्नी चंद्रकांति देवी बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे नौबतपुर लख स्थित बैंक ऑफ इंडिया के निसरपुरा शाखा से 47 हजार रुपये निकाल कर बाहर निकली. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने उनकी हाथ से पैसे का थैला झपट लिया और फरार हो गये.

चंद्रकांति देवी ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाप्रभारी विनोद कुमार और एएसआइ रामचंद्र यादव की टीम ने लुटेरों का पीछा किया और मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया पर पैसा लेकर तीसरा व्यक्ति फरार होने में सफल रहा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में चंद्रकांति देवी ने बताया कि उन्होंने बैंक से पैसा बेटी की शादी के लिए निकाला था. इस संबंध में चंद्रकांति देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version