17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन को लेकर हंगामा

पटना सिटी: चौक व मालसलामी थाना क्षेत्र की सीमा पर किला घाट नेपाली कोठी के समीप बुधवार की दोपहर तीन बजे के आसपास में दो दर्जन दर्जन स्कॉर्पियो, सूमो व बाइक पर सवार होकर पांच दर्जन से अधिक लोग पहुंचे थे. इनकी मंशा जमीन पर कब्जा करने की थी. जमीन पर इन लोगों को देखते […]

पटना सिटी: चौक व मालसलामी थाना क्षेत्र की सीमा पर किला घाट नेपाली कोठी के समीप बुधवार की दोपहर तीन बजे के आसपास में दो दर्जन दर्जन स्कॉर्पियो, सूमो व बाइक पर सवार होकर पांच दर्जन से अधिक लोग पहुंचे थे. इनकी मंशा जमीन पर कब्जा करने की थी. जमीन पर इन लोगों को देखते ही दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. इसी बीच सूचना पाकर चौक व मालसलामी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और 41 लोगों को हिरासत में लिया.
इस दरम्यान पुलिस ने दो दर्जन स्कॉर्पियो व सूमो समेत चरचक्का वाहन को जब्त किया. पकड़े गये लोगों के पास से लाठी-डंडा व हॉकी स्टिक मिला है. विरोध कर रहे दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि जमीन विवाद से संबंधित मामला वैशाली जिला के न्यायालय में चल रहा है. घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
जमीन नापी की थी योजना : पुलिस हिरासत में आये डोमन पासवान व मिलन पासवान ने बताया कि पुश्तैनी जमीन लगभग साढ़े पांच बीघा गंगा तट के समीप है. इसी जमीन पर अमीन व वकील को लेकर नापी करने के लिए आये थे. इसी दरम्यान लोगों ने विरोध किया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस उन्हें पकड़ कर थाना ले आयी. इधर, दूसरे पक्ष के फग्गु राय,सुरेंद्र राय, अशोक राय, विमल राय आदि का कहना था कि जमीन का पुश्तैनी जमीन का दस्तावेज उनके पास है. जमीन की रसीद वैशाली जिला में कटती है. इसके बाद भी दूसरे पक्ष के लोग उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. इसी उद्ेश्य से बुधवार को एक सौ से अधिक लोगों के साथ हथियार व लाठी -डंडा से लैस होकर जमीन पर आये थे, जबकि जमीन से जुड़े विवाद पर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है. दोनों पक्षों में तनातनी व हंगामा की सूचना पाकर मौके पर चौक व मालसलामी थानों की पुलिस पहुंची. चौक के थानाध्यक्ष एमके सिंह व मालसलामी के अजीत कुमार सिंह के साथ दारोगा व पुलिस की टीम पहुंची. इस दरम्यान पुलिस ने जमीन कब्जा करने आये लोगों को पकड़ना शुरू किया, तो भगदड़ मच गयी. इसके बाद भी घेराबंदी कर पुलिस ने 41 लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही घटनास्थल व आसपास में खड़े 24 चरचक्का वाहनों को भी जब्त किया. इनमें स्कॉर्पियो, सूमो व बोलेरो समेत अन्य वाहन हैं. पुलिस ने जब्त वाहनों में रखे लाठी, डंडा व हॉकी स्टिक को भी बरामद किया. पुलिस ने घटनास्थल से एक कैमरा भी बरामद किया, जबकि गाड़ी में रखे दर्जनों पैकेट नाश्ता कोघटनास्थल के पास फेंक दिया.
पकड़े गये लोगों पर होगी कार्रवाई : डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये लोगों में डोमन पासवान, मिलन पासवान, अमरजीत, गोलू कुमार, अवधेश कुमार, शादाब आलम, शाहिद अनवर, मो रिजवान, मो राज, पंकज, मो समी आलम, शाहिद अंसारी, मो दिलनवाज, मो अल्तमस, रवि व रंजन समेत 41 लोग हैं. इन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस के अनुसार पकड़े गये लोगों में ज्यादतर फुलवारीशरीफ के विभिन्न मुहल्लों के है. इधर, पकड़े गये लोगों ने कहा कि उन्हें यहां रैली के नाम पर लाया गया था. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों के पास से भाड़ा पर लिये गये 24 चरचक्का वाहन भी बरामद किये गये हैं. घटना को लेकर कायम तनातनी को देखते हुए डीएसपी ने घटनास्थल पर एक सेक्शन पुलिस बल तैनात किया है. वहीं निगरानी रखने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें