शिक्षक स्थानांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता लाये सरकार
पटना. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शशिशेखर शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग की तानाशाही के कारण जिलों में शिक्षक स्थानांतरण प्रक्रिया रद्द कर दी गयी है. बावजूद किसी तरह का आदेश निर्गत नहीं किया गया है. ऐसे में संघ ने शिक्षा मंत्री से कार्रवाई की मांग की है. यदि सरकार 24 […]
पटना. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शशिशेखर शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग की तानाशाही के कारण जिलों में शिक्षक स्थानांतरण प्रक्रिया रद्द कर दी गयी है.
बावजूद किसी तरह का आदेश निर्गत नहीं किया गया है. ऐसे में संघ ने शिक्षा मंत्री से कार्रवाई की मांग की है. यदि सरकार 24 घंटे में कोई शिक्षक स्थानांतरण संबंधी आदेश निर्गत नहीं करती है, तो संघ आंदोलन की शुरुआत करेगा.
इधर बिहार राज्य अराजकीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष महानंद विभु ने बताया कि संघ विरोधी कार्य करने में अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए महासंघ के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार निराला व सदस्य हरेराम सिंह की प्राथमिक सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर संघ से निष्कासित कर दिया गया है.