मीडिया निभा रही प्रभावी भूमिका : नीतीश
पटना. भाजपा सांसद वीके सिंह सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मीडिया के बारे में कोई कुछ बोले यह उचित नहीं है. मीडिया को अपनी भूमिका अदा करने की छूट है और उसे अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए, मीडिया में आयी बात किसी को अच्छा लगे या नहीं लगे, यह अपनी […]
पटना. भाजपा सांसद वीके सिंह सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मीडिया के बारे में कोई कुछ बोले यह उचित नहीं है. मीडिया को अपनी भूमिका अदा करने की छूट है और उसे अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए, मीडिया में आयी बात किसी को अच्छा लगे या नहीं लगे, यह अपनी जगह पर है.
मीडिया की जो भूमिका है, वह प्रभावी ढंग से निभायी जानी चाहिए, नहीं तो लोकतंत्र कमजोर हो जायेगा. बिहार विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. लोकतंत्र की मजबूती के लिए मीडिया आवश्यक है. मीडिया के ऊपर कोई आरोप नहीं लगाना चाहिए, मीडिया की स्वतंत्रता आवश्यक है.