जिसको जहां जाना है जाये महाविलय तय, मेरा बेटा ही होगा उत्तराधिकारी : लालू
सासाराम/औरंगाबाद: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को दो टूक शब्दों में कहा कि मेरा बेटा ही मेरा उत्तराधिकारी होगा. रोहतास के गोपी बिगहा में स्टोन क्रशर संघ के स्वागत समारोह में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि जनता परिवार के विलय की प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी […]
इस पर कोई समझौता नहीं होगा. जिसे जहां जाना है, जा सकता है. बाद में उन्होंने बारुण में केशव सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया और फिर बारुण हाइस्कूल के मैदान में सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने विलय के मुद्दे पर कहा कि देश में सांप्रदायिक शक्तियां बढ़ती जा रही हैं. देश की एकता व अखंडता पर खतरा मंडराने लगा है. इससे बचाने के लिए जनता परिवार का महाविलय जरूरी था. उन्होंने कहा कि नीतीश, मुलायम, देवगौड़ा, चौटाला सभी मिल कर एक पार्टी बना रहे हैं. एक झंडा, एक निशान होगा. नारा होगा ‘एक झंडा एक निशान, मांग रहा है हिंदुस्तान’. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के लिए एक भी अच्छा काम नहीं किया. प्रधानमंत्री कहते हैं, सफाई करो. अरे सफाई करनी है, तो देश की गरीबी की करो. गांधीजी को मारनेवाले नाथूराम का मंदिर बनवा रहे हो. इससे देश का भला नहीं हो सकता.