अंकेक्षण के लिए बने प्राधिकार,सं
संवाददाता,पटनाराज्य सहकारी अंकेक्षण पदाधिकारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिला. मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री अभय कुमार वर्मा ने संघ की मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मांगों में सीधी भरती पर रोक लगाने और पहले की तरह प्रोन्नति के माध्यम से सभी पदों को भरने की […]
संवाददाता,पटनाराज्य सहकारी अंकेक्षण पदाधिकारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिला. मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री अभय कुमार वर्मा ने संघ की मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मांगों में सीधी भरती पर रोक लगाने और पहले की तरह प्रोन्नति के माध्यम से सभी पदों को भरने की व्यवस्था करना व अनुमंडल अंकेक्षण पदाधिकारी को राजपत्रित श्रेणी में रखे जाने समेत अन्य मांग शामिल है. महामंत्री अभय कुमार वर्मा ने सीएम को 2012 में सहकारिता सप्ताह के अवसर पर उनके संबोधन की चर्चा की, जिसमें सीएम ने सहकारी समितियों के निष्पक्ष निर्वाचन एवं अंकेक्षण की अनिवार्यता पर बल दिया था. मुख्यमंत्री को निष्पक्ष चुनाव के लिए प्राधिकार का गठन करने के प्रति आभार प्रकट किया. साथ ही अंकेक्षण के लिए स्वतंत्र प्राधिकार के गठन की आवश्यकता भी जतायी. प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में सीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल में शशिकांत,भोरिक यादव,कौशल किशोर,प्रदीप कुमार,शैलेंद्र कुमार सिन्हा एवं संजय कुमार समेत अन्य शामिल थे.