नियोजित शिक्षकों के बारे में सरकार नीतिगत निर्णय लें : मोदी
संवाददाता, पटनाभाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने गुरुवार को कहा कि नियोजित शिक्षकों के बारे में राज्य सरकार को नीतिगत निर्णय लेना चाहिए. वार्ता के लिए जब शिक्षकों को बुलाया गया था, तो राज्य सरकार का दायित्व था कि उतने ही लोगों को बुलाया जाता. नियोजित शिक्षकों के वेतनमान, उनके स्थानांतरण, नियमित वेतन […]
संवाददाता, पटनाभाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने गुरुवार को कहा कि नियोजित शिक्षकों के बारे में राज्य सरकार को नीतिगत निर्णय लेना चाहिए. वार्ता के लिए जब शिक्षकों को बुलाया गया था, तो राज्य सरकार का दायित्व था कि उतने ही लोगों को बुलाया जाता. नियोजित शिक्षकों के वेतनमान, उनके स्थानांतरण, नियमित वेतन भुगतान व पेंशन को लेकर घोर अराजकता है. लगता है राज्य सरकार सरेंडर कर दी है कि अब कुछ नहीं हो सकता है. विधान परिषद में अपने कक्ष में उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रित्वकाल में एक कमेटी बनी थी. उसने तीन राज्यों का दौरा कर अध्ययन किया कि किस तरह शिक्षकों को वेतनमान देने की व्यवस्था है. कमेटी ने रिपोर्ट सौंप दी है. मांझी सरकार ने नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के मुद्दे पर एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया था. सरकार को अब केवल निर्णय लेना चाहिए. शिक्षकों के स्थानांतरण के मामले में कोई व्यवस्था नहीं है. पेंशन के मामले में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक के वेतन से दो सौ रुपये कट रहे हैं, लेकिन सरकार अपने हिस्से का अंशदान नहीं दे रही. हाइस्कूल शिक्षकों का न तो वेतन से कट रहा है. सरकार की ओर से अंशदान देने का सवाल ही नहीं उठता है. पांच-छह माह पर वेतन मिलता है.