लालू के सामाजिक आंदोलन की देन हैं पप्पू यादव : मुंद्रिका
पटना. राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की बयानबाजी को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद के सामाजिक आंदोलन के कारण ही पप्पू यादव को पहचान मिली है. सांसद को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी […]
पटना. राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की बयानबाजी को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद के सामाजिक आंदोलन के कारण ही पप्पू यादव को पहचान मिली है. सांसद को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी बयानबाजी पर विराम लगाएं. उनके बयान से सांप्रदायिक शक्तियों के विस्तार व गरीब विरोधी केंद्र सकार को रोकने के प्रतिकूल है. इससे भाजपा व फासिस्ट ताकतों को बल मिलेगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू प्रसाद द्वारा विलय के प्रस्ताव पर सर्वसम्मत निर्णय और पप्पू यादव को स्पष्ट नसीहत के बाद ऐसे बयानों का औचित्य निश्चित रूप से दल के प्रतिबद्घता के विरुद्घ है. दल के संविधान के मुताबिक पार्टी की नीतियों को मानने वाला ही पार्टी का सदस्य हो सकता है. पप्पू यादव को यह समझना होगा कि पार्टी में सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के विरुद्घ कोई भी बयानबाजी या गतिविधि अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक है.