चार आइपीएस अफसरों को डीजी में मिली प्रोफार्मा प्रोन्नति
पटना . चार पुलिस अफसरों को पुलिस महानिदेशक में प्रोफार्मा प्रोन्नति मिली है. गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार 1988 बैच के आइपीएस पदाधिकारी संजीव कुमार सिंघल को 2008 से पुलिस महानिरीक्षक में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गयी है. जारी अधिसूचना के अनुसार 1990 बैच के राजविंदर सिंह भट्टी, इसी बैच के नीरज सिन्हा, 1987 बैच […]
पटना . चार पुलिस अफसरों को पुलिस महानिदेशक में प्रोफार्मा प्रोन्नति मिली है. गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार 1988 बैच के आइपीएस पदाधिकारी संजीव कुमार सिंघल को 2008 से पुलिस महानिरीक्षक में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गयी है. जारी अधिसूचना के अनुसार 1990 बैच के राजविंदर सिंह भट्टी, इसी बैच के नीरज सिन्हा, 1987 बैच के मनमोहन सिंह और एएस राजन को पुलिस महानिदेशक में प्रोफार्मा प्रोन्नति मिली है.