महिला हिंसा के खिलाफ एडवा के निकाला जुलूस

संवाददाता, पटनाराज्य में बढ़ती महिला हिंसा के विरोध में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की ओर से गुरुवार को जुलूस निकाल प्रदर्शन किया गया. जुलूस कारगिल चौक से करते हुए डीएम कार्यालय तक पहंुचा. प्रदर्शनकारी महिलाएं दुष्कर्मियों को कड़ी सजा दो, शराब भट्ठी बंद करो, महिला हिंसा कानून को सख्ती से लागू करो, महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 10:04 PM

संवाददाता, पटनाराज्य में बढ़ती महिला हिंसा के विरोध में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की ओर से गुरुवार को जुलूस निकाल प्रदर्शन किया गया. जुलूस कारगिल चौक से करते हुए डीएम कार्यालय तक पहंुचा. प्रदर्शनकारी महिलाएं दुष्कर्मियों को कड़ी सजा दो, शराब भट्ठी बंद करो, महिला हिंसा कानून को सख्ती से लागू करो, महिला अत्याचार संबंधी मामलों में लापरवाही बरतने वाले पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई करो आदि नारे लगा रही थीं. प्रदर्शनकारी डीएम कार्यालय में पहुंच कर मांग पत्र सौंपा गया. डीएम ने महिलाओं को आश्वासन देते हुए शराब भट्ठी को बंद कराने आदि मामलों में नोटिस भेजने की बात कही. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी देवी ने कहा कि हाल के दिनों में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामलों में वृद्धि हुई है. खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं इसका शिकार हो रही हैं. इसमें अगमकुआं क्षेत्र में चल रही शराब भट्टी बंद कराने की मांगों समेत महिला हिंसा कानून व अतिक्रमण हटाने के नाम पर सड़कों किनारे रहनेवाले लोगों को हटाने से पहले उन्हें पुनर्वासित करने की मांग की गयी है. 15 दिनों के अंदर मांगें पूरी नहीं हुई तो एडवा जोरदार आंदोलन करेगा. मौके पर सरिता पांडेय, शारदा देवी, क्रांति देवी, रामकुमारी देवी, प्रेमा सिंह, मीरा कुमारी, शांति देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version