लेनोवो ने लांच किया ए-7000 स्मार्टफोन-विज्ञापन
पटना. लेनोवो ने फ्लिपकार्ट के सहयोग से भारत में ए-7000 को लांच किया है. कंपनी के निदेशक (स्मार्टफोन) सुधीन माथुर ने कहा कि 4जी/ एलटीइ स्मार्टफोन में सुचारु गेमिंग के लिए 64 बिट 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी डीडीआर-3 रैम है. स्मार्टफोन मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के साथ मल्टीटास्िंकग की सुविधा दी गयी है. इसमें […]
पटना. लेनोवो ने फ्लिपकार्ट के सहयोग से भारत में ए-7000 को लांच किया है. कंपनी के निदेशक (स्मार्टफोन) सुधीन माथुर ने कहा कि 4जी/ एलटीइ स्मार्टफोन में सुचारु गेमिंग के लिए 64 बिट 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी डीडीआर-3 रैम है. स्मार्टफोन मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के साथ मल्टीटास्िंकग की सुविधा दी गयी है. इसमें 2900 एमएएच बैटरी है, जो कि पावरफुल 64-बिट ऑक्टा कोर प्रोसेसर के लिए पर्याप्त पावर देती है. मोटाइ 7.9 एमएम व वजन 140 ग्राम है. यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. रजिस्ट्रेशन सात अप्रैल को शाम दो बजे से शुरू हो गया. इसकी पहली बिक्री 15 अप्रैल को प्रस्तावित है.