राहुल को रिमांड पर लेगी झारखंड पुलिस
प्रतिनिधि, मसौढ़ी मसौढ़ी उपकारा में बंद राहुल को रिमांड पर लेने की झारखंड पुलिस ने अर्जी दी है. वह बहादुर हाउसिंग कॉलोनी बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपित सोनू का करीबी है. राहुल को बीते वर्ष 26 नवंबर को मसौढ़ी बाजार में पीएलएफआइ संगठन का परचा चस्पा करते हुए पकड़ा गया था. वह कुंदन के चिकसौरा […]
प्रतिनिधि, मसौढ़ी मसौढ़ी उपकारा में बंद राहुल को रिमांड पर लेने की झारखंड पुलिस ने अर्जी दी है. वह बहादुर हाउसिंग कॉलोनी बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपित सोनू का करीबी है. राहुल को बीते वर्ष 26 नवंबर को मसौढ़ी बाजार में पीएलएफआइ संगठन का परचा चस्पा करते हुए पकड़ा गया था. वह कुंदन के चिकसौरा गांव का ही रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आजसू नेता तिलेश्वर साहू की हत्या एक सभा को संबोधित करने के दौरान हुई थी. उस दौरान वीडियो क्लिप में राहुल को मंच के पास देखा गया था. इसके बाद राहुल मसौढ़ी में अपने एक मित्र रोशन के साथ मास्टर माइंड सोनू के कहने पर भाकपा माओवादी नेता बटेश्वर राव के शहादत दिवस पर 25 नवंबर को बंद को लेकर मसौढ़ी में परचा चिपका रहा था. इसी बीच वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मसौढ़ी उपकारा के उपाधीक्षक निरंजन पंडित ने बताया कि राहुल को रिमांड पर लेने के लिए झारखंड पुलिस की एक अर्जी आयी है. फिलहाल न्यायालय से इस संबंध में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है.