लाठीचार्ज के खिलाफ धरने पर बैठे अभ्यर्थी

पटना. बुधवार को डाकबंगला चौराहा पर उर्दू-बंगला स्पेशल टीइटी पास अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में तमाम अभ्यर्थी आर ब्लॉक चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं. संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष राजिया कमर ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करेगी, तब तक हमलोग धरने पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि बहाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 10:04 PM

पटना. बुधवार को डाकबंगला चौराहा पर उर्दू-बंगला स्पेशल टीइटी पास अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में तमाम अभ्यर्थी आर ब्लॉक चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं. संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष राजिया कमर ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करेगी, तब तक हमलोग धरने पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि बहाली मामले में सरकार झूठ-मूठ कोर्ट का बहाना बना रही है. इसमें सरकार ने पिछली कई सुनवाई में अपना पक्ष नहीं रखा. इसके विरोध में हमने प्रदर्शन किया. लेकिन, उसके आर ब्लॉक पर पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया गया और जबरन लाठियां बरसायी गयीं. इनमें कई पुरुष के साथ महिला अभ्यर्थियों को भी चोट आयी.

Next Article

Exit mobile version