सफाई उपकरणों का भाड़ा तय
पटना . नगर निगम क्षेत्र में प्रयुक्त सफाई उपकरणों का किराया तय कर दिया गया है. पोकलेन मशीन का दर 1190 रुपये प्रति घंटा, टीपर 55 हजार प्रतिमाह, लोडर 780 रुपये प्रति घंटा और ट्रैक्टर हाइड्रोलिक टेलर समेत छह सौ रुपये प्रति दिन तय किया गया है. भाड़े पर लिये गये उपकरण व मशीनों के […]
पटना . नगर निगम क्षेत्र में प्रयुक्त सफाई उपकरणों का किराया तय कर दिया गया है. पोकलेन मशीन का दर 1190 रुपये प्रति घंटा, टीपर 55 हजार प्रतिमाह, लोडर 780 रुपये प्रति घंटा और ट्रैक्टर हाइड्रोलिक टेलर समेत छह सौ रुपये प्रति दिन तय किया गया है. भाड़े पर लिये गये उपकरण व मशीनों के रखरखाव की जिम्मेवारी संबंधित एजेंसी की होगी.