17 ओवरलोडेड स्कूली वाहन पकड़े गये
पटना . गुरुवार को ओवर लोडेड स्कूली वाहनों की जांच की गयी. पाटलिपुत्र कॉलोनी में सांईं मंदिर के पास 17 ऐसे स्कूली वाहन पकड़े गये जो ओवर लोड थे. अभियान की अगुवाई कर रहे डीटीओ दिनेश राय ने बताया कि स्कूली वाहनों की जांच निरंतर चली जायेगी. अभियान में सात ऐसी भी गाडि़यां थीं, जिनका […]
पटना . गुरुवार को ओवर लोडेड स्कूली वाहनों की जांच की गयी. पाटलिपुत्र कॉलोनी में सांईं मंदिर के पास 17 ऐसे स्कूली वाहन पकड़े गये जो ओवर लोड थे. अभियान की अगुवाई कर रहे डीटीओ दिनेश राय ने बताया कि स्कूली वाहनों की जांच निरंतर चली जायेगी. अभियान में सात ऐसी भी गाडि़यां थीं, जिनका निबंधन निजी वाहन के तौर पर हुआ था जबकि उनका व्यावसायिक प्रयोग हो रहा था. सभी वाहनों को जब्त किया गया है. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी है.