ट्रेन से गिर कर युवक घायल
पटना : दिल्ली से मालदह टाउन जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच से यात्रा कर रहे यात्री प्रवीण कुमार बिहटा-पटना के बीच में गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. दरअसल प्रवीण स्लीपर कोच के गेट पर बैठा था और झपकी आने के क्रम में गिर गया. ट्रेने से गिरे […]
पटना : दिल्ली से मालदह टाउन जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच से यात्रा कर रहे यात्री प्रवीण कुमार बिहटा-पटना के बीच में गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. दरअसल प्रवीण स्लीपर कोच के गेट पर बैठा था और झपकी आने के क्रम में गिर गया. ट्रेने से गिरे युवक की जानकारी रेल प्रशासन को मिली, तो आनन-फानन में पटना जंकशन लाया गया. इसके बाद पीएमसीएच में भरती कराया गया है. रेल प्रशासन ने बताया कि घायल युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसके दाहिना पैर कट गया है.