12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में फिर से जंगल राज

दानापुर: राज्य में कानून का राज्य खत्म हो गया और फिर से जंगल राज कायम हो गया है. उक्त बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने गुरुवार को मठियापुर में आयोजित भाजपा मानवाधिकार मंच के प्रदेश कार्य समिति की सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि राज्य में खुलेआम मानवाधिकार का हनन […]

दानापुर: राज्य में कानून का राज्य खत्म हो गया और फिर से जंगल राज कायम हो गया है. उक्त बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने गुरुवार को मठियापुर में आयोजित भाजपा मानवाधिकार मंच के प्रदेश कार्य समिति की सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि राज्य में खुलेआम मानवाधिकार का हनन किया जा रहा है़ उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि संकल्प लेकर जिलास्तर पर कमेटी गठित कर गरीब , दबे -कुचले लोगों को न्याय दिलाने का काम करने को कही. उन्होंने कहा कि इसलाम देशों में खुलेआम मानवाधिकार का हनन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि देश के बैंक अमीर के लिए नहीं गरीबों के लिए है़ केंद्र सरकार ने जन-धन योजना के तहत सभी लोगों को बैंक में खाते खोलने का काम किया है़ उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना के तहत 60 वर्षीय वृद्धों को पेंशन देने की योजना बनायी गयी है़ इसके लिए सरकार आधी राशि जमा करायेगी़ उन्होंने कहा कि गांव व किसान का विकास नहीं होगा , तब तक देश का विकास नहीं किया जा सकता है़.

उन्होंने कहा कि गांव को पक्कीकरण, सड़क, शिक्षा व बिजली मुहैया करना जरूरी है़ उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठ से करें. इनके अलावे सांसद अश्विनी कुमार चौबे, विधायक आशा सिन्हा, पूर्व सांसद विजय सिंह यादव, मंच के अध्यक्ष अंचल सिन्हा, महामंत्री राजेंद्र कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर प्रबोध सिंह, राजन सिंह, भुनेश्वर सिंह, रवींद्र सिंह, लखबीर सिंह यादव, जयप्रकाश गुप्ता, विजय कुमार भोटी, जगदीश सिंह, उदय सिंह , सुबोध गौरी शंकर प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें