बिल्डर व उसकी पत्नी पर प्राथमिकी, नाबालिग से काम कराया व मारा-पीटा

पटना: शास्त्री नगर थाने के कौटिल्य नगर एजी कॉलोनी में रहनेवाले बिल्डर अनिल सिंह व उनकी पत्नी द्वारा एक नाबालिग से चार साल से श्रम कराया जा रहा था और मारपीट की जा रही थी. इस संबंध में लेबर सुपरिटेंडेंट रणवीर रंजन के बयान पर बिल्डर व उनकी पत्नी के खिलाफ लेबर एक्ट व मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 6:28 AM
पटना: शास्त्री नगर थाने के कौटिल्य नगर एजी कॉलोनी में रहनेवाले बिल्डर अनिल सिंह व उनकी पत्नी द्वारा एक नाबालिग से चार साल से श्रम कराया जा रहा था और मारपीट की जा रही थी. इस संबंध में लेबर सुपरिटेंडेंट रणवीर रंजन के बयान पर बिल्डर व उनकी पत्नी के खिलाफ लेबर एक्ट व मारपीट का मामला शास्त्री नगर थाना में दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद नाबालिग की मेडिकल जांच पुलिस ने करायी, जिसमें शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं.

सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही आरोपितों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों के अनुसार चार साल से बिल्डर अनिल सिंह के आवास पर मोतिहारी निवासी नाबालिग नौकर का काम कर रहा था.

इस बात की जानकारी मोतिहारी के रहने वाले पूरण सिंह को हुई. उसने किसी तरह से नाबालिग को वहां से निकाल लिया और सीधे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर पहुंच सारी जानकारी दी. वशिष्ठ नारायण सिंह ने तुरंत संज्ञान लिया व लेबर डिपार्टमेंट को जानकारी दी. इसके बाद दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version