जेट ने 50 फीसदी तक कम किये किराये

पटना: पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए जेट एयरवेज ने नया ऑफर दिया है. ऑफर के तहत जेट एयरवेज घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराये पर 50 फीसदी की छूट दे रही है. इसके लिए 12 अप्रैल तक टिकट बुक कराया जा सकता है. बुक किये गये टिकटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 6:29 AM
पटना: पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए जेट एयरवेज ने नया ऑफर दिया है. ऑफर के तहत जेट एयरवेज घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराये पर 50 फीसदी की छूट दे रही है. इसके लिए 12 अप्रैल तक टिकट बुक कराया जा सकता है.

बुक किये गये टिकटों पर एक जुलाई से 30 सितंबर के बीच यात्र की जा सकती है. जेट एयरवेज के अधिकारियों कहना है कि जेट एयरवेज ने सस्ते टिकट प्लेन के दौर में शामिल और यात्रियों जो अपने साथ जोड़ने के लिए यह ऑफर दिया है. कोई भी यात्री पटना से अगर दिल्ली, कोलकाता आदि जगहों पर जाना चाहता है तो वह कंपनी की वेबसाइट के अनुसार डिस्काउंट वाले टिकट का लाभ ले सकता है, लेकिन यह लाभ बच्चों के लिए नहीं होगा. अगर यात्री अपनी यात्र और फ्लाइट को बदलता है, तो उसे दो हजार रुपये का भुगतान करना होगा. टिकट खरीदने के बाद लौटाया नहीं जा सकता है.

टिकट की बुकिंग कंपनी के वेबसाइट के माध्यम से होगी. यह किराया एक तरफ का है, जिसमें सभी प्रकार के टैक्स शामिल हैं. डिस्काउंट सिर्फ बुकिंग क्लास बी पर ही मिलेगा. डायरेक्ट फ्लाइट्स पर ही यह सुविधा मिलेगी. वहीं यात्री अगर दिल्ली के रास्ते अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में सफर करना चाहता है तो सार्क देशों में, आसियान, गल्फ, यूएन, कनाडा, अफ्रीका और यूरोप को भी यात्र की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version