हम कांटों की परवाह नहीं करते…

विजय चौधरी ने शायराना अंदाज में दिया विपक्ष को जवाब संवाददाता, पटना गृह विभाग की अनुदान मांगों पर भाजपा के हंगामे के बीच शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी शायराना अंदाज में विपक्ष को जवाब दे रहे थे. उन्होंने एक शेर पढ़ा :- गुलशन की फकत फूलों से नहीं, कांटों से भी जीनत होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 8:05 PM

विजय चौधरी ने शायराना अंदाज में दिया विपक्ष को जवाब संवाददाता, पटना गृह विभाग की अनुदान मांगों पर भाजपा के हंगामे के बीच शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी शायराना अंदाज में विपक्ष को जवाब दे रहे थे. उन्होंने एक शेर पढ़ा :- गुलशन की फकत फूलों से नहीं, कांटों से भी जीनत होती है जीने के लिए इस दुनिया में गम की भी जरूरत होती है उन्होंने विधान सभा में आज केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा अपने बजट भाषण के पूर्व पढ़े गये शेर भी सुनाये कुछ फूल खिलाये हैं हमने, कुछ और भी फूल खिलाने हैं मुश्किल हैं गुलशन में, कांटे बहुत पुराने हैं विजय चौधरी ने कहा कि हम कांटों की परवाह नहीं करते. हम कांटों पर चल कर बिहार को विकसित करेंगे. सच तो यह है कि कांटों की अहमियत होती है. कांटें की फूलों की कोमलता बचाते हैं. उन्होंने फिर एक शेर पढ़ा :- गुलशन की फकत फूलों से नहीं, कांटों से भी जीनत होती है जीने के लिए इस दुनिया में, गम की भी जरूरत होती है

Next Article

Exit mobile version