जिओनी ने लांच किया अल्ट्रास्मार्टफोन इ लाइफ एस7,विज्ञापन
संवाददाता, पटना जिओनी ने भारत में अल्ट्रास्मार्ट फोन इ लाइफ एस 7 लांच किया है. जिओनी इंडिया के कंट्री सीइओ अरविंद आर वोहरा ने कहा कि एस 7 भी इस क्षेत्र में नये मानदंड स्थापित करेगा. 2015 के लिए कंपनी ने विशेष योजना तैयार की है. यह फोन 5.5 एमएम पतला है. इसे एल्युमिनियम-मैग्नीशियम मिश्रधातु […]
संवाददाता, पटना जिओनी ने भारत में अल्ट्रास्मार्ट फोन इ लाइफ एस 7 लांच किया है. जिओनी इंडिया के कंट्री सीइओ अरविंद आर वोहरा ने कहा कि एस 7 भी इस क्षेत्र में नये मानदंड स्थापित करेगा. 2015 के लिए कंपनी ने विशेष योजना तैयार की है. यह फोन 5.5 एमएम पतला है. इसे एल्युमिनियम-मैग्नीशियम मिश्रधातु से तैयार किया गया है. 2700 एमएएच बैटरी है. फ्लैट 13 मेगापिक्सल कैमरा है. आठ एमपी का फ्रंट कैमरा फेस ब्यूटी 3.0 टेक्नोलॉजी से युक्त है. भारत में 24,999 रुपये में यह उपलब्ध है. यह काले,सफेद और नीले रंग में उपलब्ध है.