बिहार बोर्ड माध्यमिक प्रभाग के कर्मी 13 से करेंगे आंदोलन
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कर्मचारी संघ ( माध्यमिक प्रभाग)मांगों को लेकर 13 अप्रैल से आंदोलन करेंगे. संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया. शुरुआत में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. काला बिल्ला, प्रदर्शन, कलम बंद आंदोलन, सामूहिक अवकाश के बाद आमरण अनशन होगा. संघ के महामंत्री राजीव रंजन कुमार ने इसकी जानकारी दी. बैठक […]
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कर्मचारी संघ ( माध्यमिक प्रभाग)मांगों को लेकर 13 अप्रैल से आंदोलन करेंगे. संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया. शुरुआत में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. काला बिल्ला, प्रदर्शन, कलम बंद आंदोलन, सामूहिक अवकाश के बाद आमरण अनशन होगा. संघ के महामंत्री राजीव रंजन कुमार ने इसकी जानकारी दी. बैठक में संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कुंदन कुमार सिन्हा व वसंत कुमार श्रीवास्तव के साथ कई लोग मौजूद थे.