रक्तदान महादान , सभी करें रक्तदान : डॉ नरेंद्र प्रसाद

( तसवीर संवाददाता,पटना नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन की ओर से पीएमसीएच के आरएसबी सभागार में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए 125 मेडिकल छात्र व डॉक्टरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन करते हुए सर्जन डॉ नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए और इसके प्रति आस-पास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 11:05 PM

( तसवीर संवाददाता,पटना नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन की ओर से पीएमसीएच के आरएसबी सभागार में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए 125 मेडिकल छात्र व डॉक्टरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन करते हुए सर्जन डॉ नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए और इसके प्रति आस-पास के लोगों को जागरूक भी करना चाहिए. आज हमारे समाज में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां हैं और लोग खून देने से डरते हैं. पटना डेंटल कॉलेज के डॉक्टर राजीव कुमार ने कहा कि एनएमओ की ओर से समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाया जाता है. शिविर में मेडिकल छात्रों व डॉक्टरों को जोड़ा गया, ताकि वैसे लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो सके,जो खून देने से भागते हैं. कार्यक्रम में डॉ पवन अग्रवाल, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ मधुमति चटर्जी, डॉ बीके गुप्ता सहित मेडिकल छात्रों में निरंजन कुमार जायसवाल, चंदन मिश्रा, क्षीतिज कुमार व रतिक कुमार समेत कई छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version