प्रदेश के लिए दो खबरें

दोगुना करने का लालच दे ठगे नौ लाख रुपयेसहरसा सिटी. सदर थाने के पटेल नगर निवासी सुधीर कुमार ने मेगा फाइन एग्रो कंसेप्ट कंपनी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि द्वारिकापुरी लेन बेला कन्हौली, मुजफ्फरपुर निवासी दिलीप कुमार व दीपक कुमार ने रुपये दोगुना होने की बात कही. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 12:07 AM

दोगुना करने का लालच दे ठगे नौ लाख रुपयेसहरसा सिटी. सदर थाने के पटेल नगर निवासी सुधीर कुमार ने मेगा फाइन एग्रो कंसेप्ट कंपनी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि द्वारिकापुरी लेन बेला कन्हौली, मुजफ्फरपुर निवासी दिलीप कुमार व दीपक कुमार ने रुपये दोगुना होने की बात कही. दोनों भाइयों के झांसे में आकर 18 जनवरी, 2014, 23 जनवरी व छह फरवरी को एसबीआइ के खाता संख्या 32965575601 में एक लाख 75 हजार, छह लाख व एक लाख 25 हजार व 17 फरवरी को आइसीआइसीआइ बैंक की खाता संख्या 181101501485 में 50 हजार जमा किये. कुएं में डूबने से विवाहिता की मौत बौंसी (बांका). शुक्रवार की दोपहर कुएं में डूबने से विवाहिता गीता देवी की मौत हो गयी. घटना थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव की है. गीता के पुत्र श्रवण कुमार ने बताया कि उसकी मां दोपहर में किसी काम से बहियार गयी थी, जहां कच्चे कुएं में फिसल कर गिर जाने से उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत की खबर सुनते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. शव के पास महिला के दोनों बच्चों श्रवण, चांदनी व पति अमन साह का रो – रो कर बुरा हाल हो रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि महिला मिरगी से ग्रसित थी और उसका इलाज भागलपुर में हो रहा था.

Next Article

Exit mobile version