शहरी गरीबों की मांगों को लेकर धरना
पटना . आश्रय अभियान की ओर से शहरी गरीबों की विभिन्न मांगों को लेकर कारगिल चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. अभियान की निदेशक सिस्टर डॉरोथी फर्नाडींस ने धरना को संबोधित करते हुए शहरी गरीबों के लिए अब तक कोई योजना नहीं बनी है. बावजूद अतिक्रमण के नाम पर विस्थापित किया जा रहा है. […]
पटना . आश्रय अभियान की ओर से शहरी गरीबों की विभिन्न मांगों को लेकर कारगिल चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. अभियान की निदेशक सिस्टर डॉरोथी फर्नाडींस ने धरना को संबोधित करते हुए शहरी गरीबों के लिए अब तक कोई योजना नहीं बनी है. बावजूद अतिक्रमण के नाम पर विस्थापित किया जा रहा है. पूर्व नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि उन्हें विस्थापित कर स्लम के भूखंड को बिल्डरों के साथ सौदेबाजी की जा रही है.