profilePicture

अप्रैल में ही गरमी की मार से परेशान होंगे लोग, आज से रात व दिन में बढ़ेगा उमस

– शुक्रवार को अधिकतम 36 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री रहा तापमान संवाददाता, पटनामौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अप्रैल में अधिकतम तापमान और बढ़ेगा. ऐसे में लोगों को दिन में घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा. इस बढ़ी तपिश में लोगों का हाल बेहाल रहेगा और सूर्य की गरमी सीधे शरीर को जलायेगी. फिलहाल कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 12:07 AM

– शुक्रवार को अधिकतम 36 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री रहा तापमान संवाददाता, पटनामौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अप्रैल में अधिकतम तापमान और बढ़ेगा. ऐसे में लोगों को दिन में घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा. इस बढ़ी तपिश में लोगों का हाल बेहाल रहेगा और सूर्य की गरमी सीधे शरीर को जलायेगी. फिलहाल कुछ दिनों से दिन की गरमी में उमस नहीं है, लेकिन कल से चलने वाले वेस्टर्न हवा लोगों की रात व दिन की नींद हराम करने के लिए काफी है. सुबह से ही लोग पसीना से तर-बतर रहेंगे और उसके बाद दिन भर. शाम होने के साथ आधी रात में थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन सुबह होने के पहले फिर गरमी का मिजाज तेज रहेगा. ऐसा मौसम 16 अप्रैल तक चलेगा, लेकिन उसके बाद भी मौसम का मिजाज कितना बदलेगा कहना बेहद मुश्किल होगा. वहीं गुरुवार को अधिकतम 36 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री तापमान रहा. धूप से लोग परेशान, बच्चे हुए बेहाल सूर्य की तेज रोशनी सीधी जमीन पर आ रही है, जिसके कारण सुबह छह बजते ही गरमी बढ़ जाती है और दोपहर तक गरमी इतनी तेज हो जाती है कि लोग परेशान हो जाते हैं. इसी धूप में स्कूली बच्चों की छुट्टी होती है और घर जाते-जाते उनकी हालत खराब हो जाती है. बच्चे खाना छोड़ थकान के कारण सो जाते हैं और इस कारण से वह बीमार पड़ रहे हैं. ” आज से रात व दिन में उमस बढ़ने की संभावना है. वहीं 16 अप्रैल तक मौसम के मिजाज में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा. उसके बाद मौसम में बदलाव की संभावना है, इस बदलाव में बारिश से अधिक तेज हवा आने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन.”

Next Article

Exit mobile version