बच्चे की मौत पर हंगामा
सड़क जाम कर मांगा मुआवजा व नौकरी आवासीय केंद्र में भाइयों के साथ रहता था पटना सिटी : गमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित मध्य विद्यालय में संचालित संस्था आवासीय केंद्र में रहनेवाले बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मृत्यु की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. हालांकि, इस घटना के बाद शुक्रवार को […]
सड़क जाम कर मांगा मुआवजा व नौकरी
आवासीय केंद्र में भाइयों के साथ रहता था
पटना सिटी : गमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित मध्य विद्यालय में संचालित संस्था आवासीय केंद्र में रहनेवाले बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मृत्यु की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. हालांकि, इस घटना के बाद शुक्रवार को परिजनों व साथ आये लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
आक्रोशित लोगों ने विद्यालय के बाहर पुरानी बाइपास को जाम कर दिया. लोग मुआवजा व आश्रित को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर सड़क जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
सब्जी-रोटी व खीर खाकर सोया था : कुम्हरार मध्य विद्यालय के ही चार कमरों में ज्ञान विज्ञान समिति रैनवो संस्था का केंद्र संचालित होता है. इसमें ऐसे बच्चों को रखा जाता है, जो विद्यालय जाने से वंचित हैं. संस्थान के प्रबंध समन्वयक अशरफी सदा व वार्डेन रौशन कुमार ने बताया कि दीघा मुसहरी निवासी स्वर्गीय दिलीप मांझी के तीन पुत्र 12 वर्षीय आदित्य कुमार, दस वर्षीय राकेश कुमार व आठ वर्षीय धनराज अन्य बच्चों के साथ रहते थे.
गुरुवार की रात बच्चों को खाने में सब्जी-रोटी व खीर दी गयी था. खाने के बाद तीनों भाई बरामदे में सो गये. सुबह पांच बजे जब वार्डेन रौशन कुमार ने बच्चों को उठाया, तो राकेश नहीं उठा. इसके बाद केंद्र में रहनेवाले शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद को बुलाया गया. उन्होंने देखा तो पाया कि राकेश मर गया है. राकेश 22 अप्रैल ,2014 को संस्थान में आया था. वह मध्य विद्यालय में द्वितीय कक्षा का छात्र था, जबकि भाई आदित्य तृतीय वर्ग में पढ़ता है.
इसके बाद दीघा मुसहरी में रहनेवाले परिजनों को राकेश की मृत्यु की सूचना दी गयी. सूचना पाकर दादा लोहा मांझी, मां किरण देवी व मुहल्ले के दर्जनों लोग केंद्र पर पहुंचे. बच्चे की मौत को लापरवाही मानते हुए लोगों ने विद्यालय के बाहर बांस -बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दी और आगजनी की. सड़क पर उतरे परिजन मुआवजा देने व सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. इसी बीच केंद्र द्वारा पुलिस को भी सूचना दी गयी.
सूचना पाकर अगमकुआं पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर सड़क जाम हटवाया और मृतक के आश्रितों को बीस हजार की सहायता राशि दी गयी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में छानबीन चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. इधर, राकेश की मौत पर केंद्र के बच्चों में रह रहे बच्चों में घर लौटने को लेकर भगदड़ मच गयी.
दर्ज हो प्राथमिकी : विधायक
बच्चे की मौत के बाद परिजनों से मिलने के लिए विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. आंदोलन पर उतरे समाजसेवी माधव आजाद व राजद नेता उमेश यादव ने घटना को दुखद बताते हुए दोषी पर प्राथमिकी दर्ज करने व मामले की जांच कराने की मांग की.