कांग्रेस को चाहिए आपका नेतृत्व

केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने मीरा कुमार से कहा पटना : रल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को सीधे तौर पर कांग्रेस का नेतृत्व करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आपके नेतृत्व की जरूरत है. वर्तमान परिस्थिति में चुप नहीं बैठना चाहिए. आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 7:10 AM
केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने मीरा कुमार से कहा
पटना : रल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को सीधे तौर पर कांग्रेस का नेतृत्व करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आपके नेतृत्व की जरूरत है.
वर्तमान परिस्थिति में चुप नहीं बैठना चाहिए. आप चुप क्यों बैठीं हैं. उन्होंने श्रीमती कुमार को हनुमान जी की शक्ति को याद दिलाया और कहा कि आप हनुमान नहीं हैं पर आपमें वह शक्ति है. आप आगे बढ़िए. कांग्रेसजन हर जगह आपके साथ हैं.
श्री कुमार शुक्रवार को रवींद्र भवन में स्व. जगजीवन राम की 108वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने मीरा कुमार को स्व जगजीवन राम का सच्च उत्तराधिकारी संभालनेवाला बताया, जो सामाजिक समरसता की बात करती हैं. श्री कुमार के प्रस्ताव को स्वीकारते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह हर वक्त हर समय जनता की सेवा के लिए तैयार हैं.
बिहार को जब उनकी जरूरत होगी, वह उस वक्त के लिए तैयार है. पूर्व कांग्रेस के महासचिव डा शकील अहमद ने जगजीवन राम को इंदिरा गांधी के बाद बांग्लादेश में याद किया जानेवाला दूसरा भारतीय नेता बताया. जगजीवन राम जयंती समारोह को संबोधित करनेवालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, कृपानाथ पाठक, सूर्यमणि सिंह, नरेंद्र कुमार, डॉ अशोक कुमार, उमेश राम, डॉ विनोद शर्मा, जमाल अहमद भल्लू, प्रवीण सिंह कुशवाहा, अनिल सुलभ आदि थे.

Next Article

Exit mobile version