ट्रेन में पत्थरबाजी से यात्री जख्मी
पटना : चलती ट्रेनों में पत्थर बाजी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्री मनीष वर्मा गंभीर रूप से घालय हो गया, जिसका इलाज पटना जंकशन पर कराया गया. वह दिल्ली से गुवाहाटी जा रही संपर्क क्रांति के एसी कोच में 21 नंबर बर्थ पर […]
पटना : चलती ट्रेनों में पत्थर बाजी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्री मनीष वर्मा गंभीर रूप से घालय हो गया, जिसका इलाज पटना जंकशन पर कराया गया. वह दिल्ली से गुवाहाटी जा रही संपर्क क्रांति के एसी कोच में 21 नंबर बर्थ पर सफर कर रहा था.
पथराव की घटना में उसकी एक आंख में गंभीर चोट आयी है. पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ट्रेन के पहुंचने पर डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज किया.इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही.