टांय-टांय फिस हो जायेंगे मोदी : संजय
पटना : जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जो गरजते हैं वे बरसते नहीं, यह कहावत भाजपा नेता सुशील मोदी पर ठीक बैठ रही है. नीतीश कुमार एक गंभीर नेता है और गंभीरता इतनी की वो कभी हल्के बयान देते ही नहीं और रही बात ताकत की तो बिहार की […]
पटना : जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जो गरजते हैं वे बरसते नहीं, यह कहावत भाजपा नेता सुशील मोदी पर ठीक बैठ रही है. नीतीश कुमार एक गंभीर नेता है और गंभीरता इतनी की वो कभी हल्के बयान देते ही नहीं और रही बात ताकत की तो बिहार की जनता यह तय करेगी.
वे कहते फिर रहे हैं कि किसी भी तरह से नीतीश कुमार और लालू प्रसाद से लड़ने को तैयार हैं. यह कोई जंग नहीं है और न ही कोई कुरुक्षेत्र है. यह लोकतंत्र द्वारा जनता के विश्वास की बात है, लेकिन भाजपा तो ठहरी उन्मादी पार्टी वो येन केन प्रकारेण किसी भी तरह से सत्ता हथियाना चाहती है.