अपने सवाल पर शर्मिदा हुए दो सदस्य कटरा की जगह पर फटरा पर फंसे
पटना : विधानसभा में शुक्रवार को गलत सवाल पूछ कर दो सदस्यों को शर्मिदगी ङोलनी पड़ी. हुआ यूं कि विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से औराई के विधायक राम सूरत राय ने अपने कटरा प्रखंड के कई गांवों में विद्युत आपूर्ति की मांग की थी. विधानसभा में जो प्रश्न सदस्यों को वितरित किये गये […]
पटना : विधानसभा में शुक्रवार को गलत सवाल पूछ कर दो सदस्यों को शर्मिदगी ङोलनी पड़ी. हुआ यूं कि विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से औराई के विधायक राम सूरत राय ने अपने कटरा प्रखंड के कई गांवों में विद्युत आपूर्ति की मांग की थी. विधानसभा में जो प्रश्न सदस्यों को वितरित किये गये थे, उसमें कटरा प्रखंड की जगह पर फटरा प्रखंड अंकित था.
श्री राय ने विधानसभा सचिवालय से नाम सही अंकित करने की मांग की. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सदस्य का हस्तलिखित प्रति मंगायी तो उसमें भी फटरा ही अंकित पाया गया. इसकी सूचना सदस्य को दी गयी तो उन्होंने मौन धारण करना ही उचित समझा.
इसी तरह से बेनीपुर के विधायक गोपालजी ठाकुर ने अपने सवाल में मधुबनी जिला के बेनीपुर प्रखंड के पीएचसी, हरिपुर के भवन के जीर्णोद्धार की मांग की. उन्होंने आसन का ध्यान आकृष्ट किया कि बेनीपुर प्रखंड दरभंगा में हैं, जिसे मधुबनी जिला अंकित कर दिया गया है. इसमें सुधार कर दिया जाये. विधानसभा अध्यक्ष ने जब श्री ठाकुर का हस्तलिखित सवाल मंगा कर देखा तो उसमें दरभंगा की जगह मधुबनी ही लिखा गया था. इसकी जानकारी आसन की ओर से सदस्य को दी गयी.