नहर पुल का हुआ शिलान्यास

फोटो है, कैप्शन होगा: लोगों को संबोधित करते विधायक जनक सिंह 90 लाख की लागत से बनेगा पुलतरैया (सारण). प्रखंड के चैनपुर गांव स्थित भगवती स्थान के समीप गंडक नहर पर नहर पुल का शिलान्यास शनिवार को विधायक जनक सिंह ने किया. विधायक श्री सिंह ने शीलापट का अनावरण किया तथा नारियल फोड़ कर पुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 6:04 PM

फोटो है, कैप्शन होगा: लोगों को संबोधित करते विधायक जनक सिंह 90 लाख की लागत से बनेगा पुलतरैया (सारण). प्रखंड के चैनपुर गांव स्थित भगवती स्थान के समीप गंडक नहर पर नहर पुल का शिलान्यास शनिवार को विधायक जनक सिंह ने किया. विधायक श्री सिंह ने शीलापट का अनावरण किया तथा नारियल फोड़ कर पुल का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि पुल-पुलिया, सड़क किसी जाति, धर्म का नहीं होता. इससे सभी लाभ लेते हैं. करीब 90 लाख की लागत से बननेवाला इस पुल के बन जाने से एक ही पंचायत के दो गांव अब करीब हो जायेंगे. उक्त स्थल पर कई वर्षों से पुल बनाने की मांग की जा रही थी. विधायक श्री सिंह ने कहा कि तरैया में नहर पर कुल नौ पुल स्वीकृत हैं, जबकि तीन सीडी पुल भी स्वीकृत हैं. उन्होंने अपनी विकास योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि तरैया में सड़क, बिजली, पुल स्वास्थ्य सभी क्षेत्र में काम हो रहे हैं. मौके पर पर मां राजेश्वरी कंस्ट्रक्शन के संवेदक वीरेंद्र कुमार यादव, सरपंच उपेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, योगेंद्र सिंह कुशवाहा, बागेश्वर सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजू सिंह, अमरनाथ सिंह, ललन सिंह, मनोज गिरि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version