कॉलम में फोटो कैप्शन के लिए
परीक्षण कक्ष : इस कक्ष में अपरिष्कृत अफीम को गिन कर रखे गये मिट्टी के बर्तन में जमा किया जाता था. इनकी शुद्धता को रासायनिक प्रक्रि या द्वारा जांचा और परखा जाता था. मिश्रण कक्ष : इस कक्ष में अफीम को एक साथ मिला कर खूब मथा जाता था. इसे गुंथे हुए आंटे की तरह […]
परीक्षण कक्ष : इस कक्ष में अपरिष्कृत अफीम को गिन कर रखे गये मिट्टी के बर्तन में जमा किया जाता था. इनकी शुद्धता को रासायनिक प्रक्रि या द्वारा जांचा और परखा जाता था. मिश्रण कक्ष : इस कक्ष में अफीम को एक साथ मिला कर खूब मथा जाता था. इसे गुंथे हुए आंटे की तरह बनाया जाता था.बॉलिंग रूम : मिश्रण कक्ष से इसे बॉलिंग रूम में लाया जाता था, जहां इसे गेंद की शक्ल दी जाती थी. हर कारीगर को एक टेबल, एक स्टूल और पीतल का एक कप दिया जाता था. कारीगर उसी कप में एक निश्चित मात्रा में अफीम और पानी मिला कर लेवा तैयार करते थे. एक कुशल कारीगर दिन भर में सौ गोले तैयार करता था. सुखाने वाला कक्ष : इस कक्ष में अफीम को सुखाने के लिए रखा जाता था.भण्डार गृह : इस कक्ष में अफीम को जमा करके रखा जाता था. यहीं से इसे नेपाल से मंगाये गये लकड़ी से तैयार बक्से में बंद कर कोलकाता के मार्फत चीन भेजा जाता था.