मूल्याकंन प्रक्रिया से जुड़े कर्मियों का भी पारिश्रमिक शुल्क बढ़ा
– केंद्राधीक्षक के साथ पुलिस ऑफिसर को बिहार बोर्ड ने किया खुशसंवाददाता, पटनाइंटरमीडिएट व मैट्रिक के उत्तर पुस्तिका की मूल्यांकन प्रक्रिया से जुड़े परीक्षकों के बाद अब इससे जुड़े दूसरे कर्मियों के पारिश्रमिक शुल्क में भी बढ़ोतरी की गयी है. इसमें केंद्राधीक्षक से लेकर मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल पुलिस ऑफिसर शामिल हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा […]
– केंद्राधीक्षक के साथ पुलिस ऑफिसर को बिहार बोर्ड ने किया खुशसंवाददाता, पटनाइंटरमीडिएट व मैट्रिक के उत्तर पुस्तिका की मूल्यांकन प्रक्रिया से जुड़े परीक्षकों के बाद अब इससे जुड़े दूसरे कर्मियों के पारिश्रमिक शुल्क में भी बढ़ोतरी की गयी है. इसमें केंद्राधीक्षक से लेकर मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल पुलिस ऑफिसर शामिल हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ा शुल्क इसी सत्र से लागू भी कर दिया गया है. तीन चार दिनों में ये पैसे बोर्ड की ओर से तमाम केंद्राधीक्षकों को भेज दिया जायेगा. परीक्षकों का तीन रुपये बढ़ा था शुल्कगौरतलब है कि इस बार इंटर व मैट्रिक के तमाम परीक्षकों को प्रति उत्तर पुस्तिका तीन रुपये बढ़ा कर दिया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि कई सालों से इन चार्ज में बढ़ोतरी नहीं किया गया था. ऐसे में इसकी मांग भी हुई थी. यह बढ़े हुए चार्ज इंटरमीडिएट के टीचर के साथ मैट्रिक मूल्यांकन प्रक्रिया में भी लागू होगा.बढ़ाये गये चार्जसदस्यपहले के चार्ज – वर्तमान चार्ज केंद्राधीक्षक400600को-ऑर्डिनेटर400500 थर्ड ग्रेड कर्मचारी100115 फोर्थ गे्रड (वाटरमैन आदि) 75100 बाहर से पटना आकर मूल्यांकन करने पर300400 पटना के बाहर मूल्यांकन करने जाने पर200 300 रिफ्रेशमेंट (एग्जामिनर)2540 पुलिस ऑफिसर (मूल्यांकन कार्य में लगाये जानेवाले)100150