संवाददाता, पटना हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के प्रवक्ता और इस्लामपुर से जदयू विधायक राजीव रंजन ने कहा कि छह राजनीतिक दलों के विलय के बाद बिहार की राजनीतिक स्थिति बिल्कुल बदल जायेगी. वर्तमान में जदयू के 111 विधायक और राजद के 24 विधायक हैं. जदयू के 111 विधायकों में से 57 विधायकों का नयी पार्टी में विलय के बाद विधानसभा चुनाव में टिकट कटने की संभावना बहुत अधिक है. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीम लालू प्रसाद इस बात का प्रयास करेंगे कि लोकसभा चुनाव में जिन विधायकों की विधानसभा क्षेत्र में हार हुई है उनको टिकट ना दिया जाये. इस वजह से जदयू के 96 विधायकों को टिकट नहीं मिलने की संभावना बन जायेगी, जिसको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं मानेंगे. उनके अनुसार दो मंत्रियों को छोड़ बाकी सभी के टिकट कट जायेंगे. राजीव रंजन ने कहा कि जदयू के 38 विधायक जिनमें से कई क्षेत्रों में राजद की बढ़त थी उसमें राजद किसी भी हालत में अपना वर्चस्व नहीं छोड़ना चाहेगा. लोकसभा चुनाव में जदयू को 15 विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल हुई और उससे तीन गुणा अधिक 54 सीटों पर यूपीए की बढ़त हुई. नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के नतीजे से बहुत ही डर गये और लालू प्रसाद के आगे 18 साल से चली आ रही लड़ाई को रोक कर समर्पण कर दिया.
जदयू के 57 विधायकों के टिकट कटने की संभावना : राजीव रंजन
संवाददाता, पटना हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के प्रवक्ता और इस्लामपुर से जदयू विधायक राजीव रंजन ने कहा कि छह राजनीतिक दलों के विलय के बाद बिहार की राजनीतिक स्थिति बिल्कुल बदल जायेगी. वर्तमान में जदयू के 111 विधायक और राजद के 24 विधायक हैं. जदयू के 111 विधायकों में से 57 विधायकों का नयी पार्टी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement