धान क्रय घोटाले में 11 बीएओ पर प्राथमिकी
हाजीपुर. डीएम के आदेश पर जिले के लालगंज, भगवानपुर, वैशाली, पटेढ़ी बेलसर, गोरौल, महुआ, पातेपुर, सहदेई बुजुर्ग, महनार, बिदुपुर और जंदाहा के प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के खिलाफ संबंधित थानों में गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, वैसे बीएओ, जिनके पास एक लाख से कम की राशि बकाया है उन सबके वेतन से पैसा […]
हाजीपुर. डीएम के आदेश पर जिले के लालगंज, भगवानपुर, वैशाली, पटेढ़ी बेलसर, गोरौल, महुआ, पातेपुर, सहदेई बुजुर्ग, महनार, बिदुपुर और जंदाहा के प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के खिलाफ संबंधित थानों में गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, वैसे बीएओ, जिनके पास एक लाख से कम की राशि बकाया है उन सबके वेतन से पैसा काटने का निर्देश डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने दिया है. इनमें हाजीपुर, राघोपुर, चेहराकलां, देसरी और राजापाकर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी शामिल हैं.