पूर्व विधायक फकीरचंद राम की पुण्यतिथि मनी
पटना. पूर्व विधायक व मुख्य सचेतक स्व फकीरचंद राम की पुण्यतिथि मनायी गयी. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग, सलाहकार समिति के सदस्य उमेश कुमार राम ने उनके चित्र व समाधि स्थल पर पुष्प माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि फकीरचंद राम समाज के दबे, कुचले व दलित पिछड़े के उत्थान व विकास के […]
पटना. पूर्व विधायक व मुख्य सचेतक स्व फकीरचंद राम की पुण्यतिथि मनायी गयी. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग, सलाहकार समिति के सदस्य उमेश कुमार राम ने उनके चित्र व समाधि स्थल पर पुष्प माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि फकीरचंद राम समाज के दबे, कुचले व दलित पिछड़े के उत्थान व विकास के लिए आजीवन संघर्ष किया.