महावीर वात्सल्य में कम आइक्यू के बच्चे का फ्री में इलाज
पटना. सामान्य बच्चों की तुलना में कम आइक्यू होने से परेशान भरत कुमार नाम के एक बच्चे का इलाज महावीर वात्सल्य अस्पताल में नि:शुल्क किया गया. जानकारी देते हुए अस्पताल के निदेशक एमडब्ल्यूए अंजुम ने बताया कि डिस्लेप्सिया एकिसिएलिस रोग से ग्रसित भरत कुमार की जब जांच की गयी, तो इस रोग का पता चला. […]
पटना. सामान्य बच्चों की तुलना में कम आइक्यू होने से परेशान भरत कुमार नाम के एक बच्चे का इलाज महावीर वात्सल्य अस्पताल में नि:शुल्क किया गया. जानकारी देते हुए अस्पताल के निदेशक एमडब्ल्यूए अंजुम ने बताया कि डिस्लेप्सिया एकिसिएलिस रोग से ग्रसित भरत कुमार की जब जांच की गयी, तो इस रोग का पता चला. उन्होंने बताया कि यह जन्मजात अनुवांशिक बीमारी है इससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास रूक जाता है. सामान्य बच्चे की तुलना में भरत का भी दिमाग काफी कम था और शरीर का विकास उम्र के अनुसार नहीं हो पाया था. अस्पताल में बच्चे का सफल इलाज से उसकी जिंदगी काफी खुशहाली से गुजरेगी और उसका दिमाग भी बढ़ेगा.