बालिका सशक्तिकरण के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम

लाइफ रिपोर्टर@पटनाचंचल को पढ़ना था, लेकिन मां बाप उसकी शादी कम उम्र में ही कर रहे थे. शादी की वजह से उसे स्कूल जाने के लिए मना कर दिया गया, लेकिन चंचल ने हार नहीं मानी और अपनी शिक्षिका के साथ मिल कर अपने घरवालों के ऊपर बाल विवाह का मुकदमा कर दिया. इस वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 11:04 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनाचंचल को पढ़ना था, लेकिन मां बाप उसकी शादी कम उम्र में ही कर रहे थे. शादी की वजह से उसे स्कूल जाने के लिए मना कर दिया गया, लेकिन चंचल ने हार नहीं मानी और अपनी शिक्षिका के साथ मिल कर अपने घरवालों के ऊपर बाल विवाह का मुकदमा कर दिया. इस वजह से चंचल की शादी होते होते बच गयी. बाल विवाह पर आधारित यह नाटक मजिस्ट्रेट कॉलोनी कम्युनिटी हॉल के मंच पर देखने को मिली. यहां शनिवार को बालिका सशक्तिकरण को समर्पित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन सेवा निवृत अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग आनंद बिहारी प्रसाद की पत्नी ज्योति श्रीवास्तव द्वारा किया गया. यह कार्यक्रम बालिका सशक्तिकरण के लिए पिछले 19 सालों से होती आ रही है. हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमइस मौके पर अनाथालय और अनुसूचित जाती और पिछड़े वर्ग की लड़कियों ने भाग लिया. साथ ही उनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कई संस्था की लड़कियों ने नाटक और गीत गा कर खूब तालियां बटोरी. इस मौके पर देश है रंगीला-रंगीला…, इतनी शक्ति हमे दे न दाता…, ये तो सच है कि भगवान है…, धनवा के लागल कटनियां जैसे कई गीतों पर प्रस्तुति दिखायी गयी.

Next Article

Exit mobile version