सड़क पर उतरेंगे भाजपा कार्यकर्ता

पटना: बिहार सरकार राजधानी की जलापूर्ति संबंधी समस्याओं का समाधान नहीं करना चाहती है. सरकार का यही हाल रहा, तो इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे. राजधानी की जल समस्या को लेकर उक्त चेतावनी शनिवार को बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने दी. वे हिंदी साहित्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 6:12 AM
पटना: बिहार सरकार राजधानी की जलापूर्ति संबंधी समस्याओं का समाधान नहीं करना चाहती है. सरकार का यही हाल रहा, तो इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे. राजधानी की जल समस्या को लेकर उक्त चेतावनी शनिवार को बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने दी.

वे हिंदी साहित्य सम्मेलन व मीठापुर संप हाउस के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जलापूर्ति की समस्याओं को लेकर आयोजित धरना कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम क्षेत्र के 22 लाख लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्ेश्य से 2012-13 में जलापूर्ति योजना शुरू की गयी थी. योजना पर 450 करोड़ रुपये खर्च होने थे. लेकिन, 20 प्रतिशत भी कार्य पूरा नहीं हो पाया. धरना कार्यक्रम को भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम पांडेय, वार्ड पार्षद सुषमा साहू, ओम प्रकाश सिंह आदि ने भी संबोधित किया.

दूसरी ओर विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा ने भी सरकार को चेतावनी दी है कि पटना को जलजमाव से मुक्त कराने व निर्बाध शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं की गयी, तो वे सड़क पर उतरेंगे. धरना कार्यक्रम हनुमान नगर, मुन्ना चक, कंकड़बाग, चांदमारी रोड व कदमकुआं मैदान में हुआ था. धरना कार्यक्रम को सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version